आज दिनांक 28 नवंबर 2017 को रतनपुरा ग्राम विकास समिति के द्वारा समिति का एनिमेटेड लोगो जारी किया गया
जिसमें अशोक चक्र को रतनपुरा गांव के बढ़ते कदमों को इंगित करता है तथा
जिसमें अशोक चक्र को रतनपुरा गांव के बढ़ते कदमों को इंगित करता है तथा
तिरंगे में बने रतनपुरा के प्रथम अक्षर आर(R) भारत के एक उभरते और प्रगतिशील गांव का सूचक है तथा चारों ओर बना घेरा रतनपुरा की रंग बिरंगी झलक को प्रस्तुत करता है
जैसा की आपको ज्ञात होगा कि कुछ समय पहले गांव के विकास के लिए एक समिति का गठन किया गया था जिसका नाम रतनपुरा ग्राम विकास समिति रखा गया तथा गांव के युवाओं तथा अन्य ग्रामवासियों को जागरुक करने तथा गांव हित के कार्यों को सुचारु रुप से चलाने के लिए प्रयासरत रहना इसका मुख्य उद्देश्य था
इसकी शुरुआत स्वच्छ रतनपुरा अभियान के साथ पूर्ण रूप से हो गई तथा समिति के द्वारा शुरू किया गया प्रथम कार्य बहुत ही सफल रहा तथा तथा समिति ने सिद्ध कर दिया कि कोई भी कार्य यह संभव नहीं है और जन सहभागिता से कुछ भी किया जा सकता है
जिसके परिणाम स्वरुप कुछ दिन बाद गांव में पानी के अवैध कनेक्शन हटाने में है सहयोग करके एक बार फिर अपनी सार्थकता सिद्ध कर दी
तथा कुछ समय पहले गांव के मूलभूत सुविधाओं में विस्तार हेतु घर घर पानी कनेक्शन हेतु प्रयास करने आरंभ किए तथा गांव से जन सहभागिता के अंतर्गत लगभग 3000000 रुपए इकट्ठे करने का संकल्प लिया और आज तक है उसमें लगभग 1300000 से ज्यादा की घोषणा हो चुकी है और जारी है
जनसहभागिता की राशि इकट्ठा करने के लिए समिति द्वारा घर-घर संपर्क अभियान चलाकर गांव के लोगों को इस योजना एवं सुविधा से अवगत करवाया तथा उनके सहयोग की गुजारिश की
इस राशि का इकट्ठा करने का मुख्य उद्देश्य यह था की जो आर्थिक दृष्टि से कमजोर वर्ग है उसको भी घर घर कनेक्शन दिया जाए क्योंकि वह अपनी कनेक्शन की राशि स्वयं नहीं भर सकते इसलिए आर्थिक दृष्टि से सक्षम ग्राम वासियों से उनकी सहायता हेतु अपनी निर्धारित राशि से ज्यादा राशि देने की अपील की गई तथा वह आज कारगर साबित होती भी दिख रही है क्योंकि लगभग 40 से 50 परसेंट राशि की अभी तक घोषणा की जा चुकी है और अभी भी प्रयासरत है
समिति का एनिमेटेड लोगो नीचे दिया गया है
No comments:
Post a Comment